25 वर्ष से फरार सजायाफ्ता इनामी आरोपी गिरफ्तार।
मालपुरा –
मालपुरा पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही कर 1992 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के 25 वर्ष से फरार सजायाफ्ता ₹10 हजार के इनामी सांप्रदायिक दंगों के आरोपी अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी टोड़ा रोड मालपुरा को गिरफ्तार किया है।
मालपुरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी अब्दुल मन्नान पर मालपुरा थाने में मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की गई थी तथा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2022 को आसूचना प्राप्त हुई कि अब्दुल मन्नान अपना हुलिया व नाम बदलकर जयसिंह पुरा खोरे जयपुर में परिवार के सहित रह रहा है। मामले में कॉन्स्टेबल गंगदेव व कांस्टेबल कपिल को उसकी तलाश हेतु जयसिंहपुरा खोर जयपुर भेजा गया।
जहां दोनों कॉन्स्टेबलो ने अपने अथक प्रयास व मेहनत से फरार आरोपी अब्दुल मन्नान का पता लगा 20 मई 2022 जयसिंहपुरा खोर में उसके होने की पुख्ता सूचना दी।जिसके बाद मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान द्वारा मय पुलिस जाब्ता के जयसिंहपुरा खोर जयपुर पहुंच उसे गिरफ्तार किया गया है।
जहां से आरोपी को आज शनिवार को न्यायालय विशेष न्यायाधीश सांप्रदायिक प्रकरण मामलात, बनी पार्क जयपुर में पेश किया गया। जहां से उसे अपनी बची हुई सजा भुगतने हेतु केंद्रीय कारागार जयपुर भिजवाया गया।