Breaking News

किसान यूनियन ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

किसान यूनियन ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

जयपुर –

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना में घोषित कराने की मांग को लेकर आज किसान यूनियन की अगुवाई में राज्यपाल भवन का घेराव कर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि हमारी इस मांग को जल्द से जल्द पूरी करें केंद्र सरकार अन्यथा यह आंदोलन 13 जिलों का ही नहीं अब पूरे राजस्थान का जन आंदोलन होगा। किसान नेता रतन खोखर, राजाराम मील, विक्रमसिंह मीणा, कुलदीप सिंह ढेवा आदि 11 डेलीगेशन टीम व अन्य किसान रहे मौजूद

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …