8 वी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन भी हुआ टीकाकरण।
मालपुरा –
17 मई मंगलवार- कोविड 19 से लड़ने की जंग लगातार जारी है। 8वी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में बच्चों का टीकाकरण किया गया। उपखंड अधिकारी मालपुरा रामकुमार वर्मा के निर्देशानुसार आज छात्रों का टीकाकरण किया गया।
प्राध्यापक शारिरिक शिक्षक भंवर नरेंद्र सिंह और डॉ राजकुमार वर्मा के सहयोग से आज परीक्षा उपरान्त विद्यालय प्रांगण में ही टीकाकरण टीम द्वारा 100 बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन लगवायी गयी जिनमे अधिकांश के दूसरी डॉज लगी।