पवन अग्रवाल का उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मान।
जयपुर-
मेडिकल इंशोरेंस की सबसे बड़ी कंपनी स्टार हेल्थ इंशोरेंस के द्वारा आज मीटिंग में बेहतरीन कार्य के लिए डायरेक्टर इ डी हिमांशु व असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट अलोक के द्वारा पवन अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इंद्र चंद्र शर्मा व् अन्य द्वारा बधाई प्रेसित की गयी। कार्यकर्म में मेहबूब के द्वारा सभी को ट्रेनिंग दी गयी व् कार्यकर्म का संचालन मशहूर एंकर खुशबू कपूर द्वारा किया गया।