लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर नें रीजन कॉन्फ्रेंस मे जीते कई पुरस्कार।
जयपुर –
लायन डिस्ट्रिक्ट 3233e-1 के रीजन लगुना की रीजन कॉन्फ्रेंस मे आज लायंस क्लब क़ो पूरे वर्ष के आधार पर कई पुरस्कार दिए गए। आज के कार्यकर्म मे प्रांतपाल सुनील गोयल, पूर्व प्रांतपाल, सहप्रांतपाल व रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र मदान की उपस्थिति मे हुए कार्यक्रम में लायंस क्लब जयपुर विद्याधरनगर नें कई श्रेणी मे पुरस्कार प्राप्त किये। क्लब ने बैनर प्रस्तुतीकरण क़ो बच्चो मे वैक्सीन लगवाने के संदेश के साथ प्रस्तुत किया।