रिपोर्ट – गोपाल नायक
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मनाया पराक्रम दिवस।
मालपुरा-
मालपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत लावा अंतर्गत हजारीपुरा में आज महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती का आयोजन नेहरू युवा केंद्र टोंक के नेहरू युवा मंडल हजारीपुरा द्वारा कोरोना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि कजोड सैनी(वार्ड पंच),छोटूलाल गुर्जर,बंशी ठेकेदार,खाजु खां देशवाली, भवानी सिंह,जाकिर हुसैन आदि रहे। इस अवसर पर आयोजित विचार संगोष्ठी में बच्चों व युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान निशा कंवर, द्वितीय प्रिया सैनी व तृतीय स्थान रोहित प्रजापत का रहा,सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए उनके द्वारा दिए गए नारो,बलिदान व संघर्ष की गाथा सभी को सुनाई तथा उनके विचारों को जीवन में अपनाने के लिए सभी से आग्रह किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी रही निशा कंवर ने कहा कि – “आज मैं भारत की बेटी आव्हान करती हूँ कि तुम मुझे बचाओ-मैं देश बचाऊंगी”।
इस दौरान पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह राजावत,हजारीपुरा मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी,युवा मंडल सदस्य व ग्रामवासी रहे उपस्थित।