नववर्ष की शुरुआत दूध के साथ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मालपुरा –
नववर्ष के उपलक्ष्य पर मालपुरा के ग्राम पंचायत बृजलालनगर हाऊसिंग बोर्ड में मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य पर बृजलालनगर हाऊसिंग बोर्ड में दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें दूध पिलाकर नए साल का खास अंदाज में स्वागत किया।
आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को संदेश दिया गया कि नववर्ष की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें। शाम 7 से रात 8.30 बजे तक युवाओं को दूध वितरित किया गया व अतिथियों व स्थानीय लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान महासचिव दुर्गा वर्मा, नगर पालिका मालपुरा वार्ड पार्षद कैलाश देवी,वार्ड नं.11वार्डपंच प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा,मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव गिरधारी ठागरिया, गोविन्द फुलवारिया, राजेश कुमार वर्मा,
जितेन्द्र सुकरिया, लोकेश वर्मा, रवि फुलवारिया, अरविन्द, निर्मल,संजय आदि स्वयंसेवकों व अतिथियों ने अपने हाथों से बच्चों,युवा, बुजुर्ग एवं अन्य उपस्थित लोगों को दूध के गिलास पिलाते हुए कहा कि नव वर्ष के मौके पर ही नहीं, अपितु हमेशा आप सभी को नशे से दूर रहना चाहिए।
ट्रस्ट महासचिव दुर्गा वर्मा ने बताया कि नव वर्ष का स्वागत ‘दारू से नहीं दूध से अभियान’ से किया गया।
वहीं मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि नशा केवल स्वास्थ्य को ही नहीं बिगड़ता अपितु नशे के सेवन का आदि हो जाने से पूरा परिवार ही बिगड़ जाता है।
नशा पूरे परिवार को रोड पर ला खड़ा करता है. इसलिए नशे से जितना बच सकें, उतना बचना चाहिए।