‘सिंघम’ ने किए जानकी रघुनाथ जी के दर्शन।
पारली-
गुरुवार शाम पूर्व पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने पारली कस्बे की ओर रुख किया।पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में स्थानांतरित होने के बाद राठौड़ अपने आराध्य देव भगवान जानकी रघुनाथ जी के दर्शन हेतु पारली स्थित रियासतकालीन रघुनाथ मंदिर में आये।राठौड़ द्वारा किसी पूर्व सूचना और तय कार्यक्रम के बिना अचानक पारली आ जाने से कस्बे वासी हतप्रभ रह गए।गाड़ी से उतरते ही राठौड़ सीधे मंदिर में देव प्रतिमाओं के दर्शन करने हेतु पहुंच गए।
मंदिर में जानकी रघुनाथ जी की प्रतिमा को प्रणाम कर राठौड़ ने भगवान से आमजन हेतु खुशहाली की कामना की।अपने चहेते पुलिस अधिकारी को विदाई देने हेतु मंदिर परिसर मे महिला पुरुष प्रशंसकों की भीड़ लग गई।प्रशंसकों के बीच ‘सिंघम’ के नाम से लोकप्रिय राठौड़ का पारली के नागरिकों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बंधवाकर सम्मान किया और मुंह मीठा करवाया।मंदिर परिसर में जलपान के समय राठौड़ ने आम नागरिकों से करीबन आधे घंटे चर्चा की।
मालपुरा क्षेत्र के नागरिकों की प्रशंसा करते हुए राठौड़ ने क्षेत्र में सेवा देने के दौरान प्राप्त अनुभव साझा किए तथा ‘रघुनाथ प्रतिमा चोरी प्रकरण 2020’ को याद करते हुए चोरों की धरपकड़ और पुलिस की सफलता के किस्से सुनाए।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 में पारली कस्बे के मैन मार्केट स्थित रियासत कालीन रघुनाथ जी के मंदिर से दिनदहाड़े बदमाशों ने रघुनाथ जी की प्राचीन प्रतिमा को चुरा लिया था।
मंदिर के पुजारी दुर्गा शंकर शर्मा व अन्य नागरिकों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मालपुरा क्षेत्र की पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मात्र दो ही दिन में चोरी प्रकरण का पर्दाफाश कर बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस की इस सफलता के उपलक्ष में पिछले वर्ष मंदिर परिसर में राठौड़ का साफा बांधकर सम्मान भी किया गया था। इस अवसर पर पुजारी दुर्गा शंकर शर्मा,वार्ड पंच भोजराज सिंह,घनश्याम सेन,रूपसिंह,विमल अग्रवाल,रामचंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह,शिवपाल सिंह,सूर्यकांत सोनी,राहुल,कविंद्र सिंह,महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।