Breaking News

मालपुरा में आयोजित हुई पैरा एथेलेटिक्स खेलों की ट्रायल।

मालपुरा में आयोजित हुई पैरा एथेलेटिक्स खेलों की ट्रायल।

मालपुरा –

मालपुरा में आज पैरा एथलेटिक्स खेलों की जिला ट्रायल का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किया गया। जिसमें टोंक जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने खेलों का उत्कृष्ट प्रर्दशन किया

व ट्रायल में विभिन्न कैटेगिरी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन किया गया। जो जयपुर में 29 से 31 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली 11 वी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैपियनशिप में भाग लेगे। टोंक पैरा एथलेटिक्स ट्रायल के आयोजन सचिव अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जुगराज सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे व टोंक जिले का प्रतिनिधित्व करेगे।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन – अशोक कुमार सैनी उणियारा, भूपेन्द्र कुमार जाट डारड़ा हिन्द, मनीष सैनी दोराई मालपुरा, ममता सैनी पचेवर, मुकेश चौधरी रजवास निवाई, महेश कुमार शर्मा मालपुरा, पाँच लाल सैनी बालापुरा।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …