Breaking News

राधे-राधे क्लब और चिकित्सा विभाग के सहयोग से कोविड-19 वेक्सीनेशन कैम्प हुआ आयोजित।

राधे-राधे क्लब व चिकित्सा विभाग के सहयोग से वेक्सिनेशन शिविर हुआ आयोजित।

जयपुर-

आज राधे राधे क्लब के तत्वाधान में चिकित्सा विभाग के सहयोग से कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अग्रसेन त्रिलोकी धाम में वेक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 660 नागरिकों को  कोविडशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई। वेक्सीनेशन को लेकर लोंगो में उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर राधे-राधे क्लब के अध्यक्ष मनोज बंसल, राजेश बंसल, एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता, कपिल अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रमोद भारद्वाज
अध्यक्ष सिविल लाइन विधान सभा,
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति, त्रिलोक काबरा, साधु राम शर्मा  एवं राधे-राधे क्लब के प्रत्येक कार्यकर्ता मौजूद रहे। राधे-राधे क्लब के अध्यक्ष मनोज बंसल , राजेश बंसल, राधे-राधे क्लब के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास वेक्सीन शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहे व लोंगो से उचित दूरी बनाए रखकर कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए वेक्सीनेशन करवाने की अपील की।

यह जानकारी अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के सिविल लाइन विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज ने दी।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …