Breaking News

भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति व लायंस क्लब ने राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 का किया सम्मान।

मालपुरा(टोंक)-  भ्रष्टाचार समिति व लायंस क्लब ने राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 का किया सम्मान।

अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व लायंस क्लब जयपुर विधाधर नगर के प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 वेब मीडिया द्वारा कोरोना काल में की गई उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 वेब पोर्टल के चैनल हेड गोपाल नायक ने अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व लायंस क्लब विधाधर नगर के प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल व समिति ओर क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।और कहा कि हम आगे भी भारतीय पत्रकारिता के नियमानुसार राष्ट्रहित,समाजहित व निष्पक्षता पूर्वक पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे।

आज वेब मीडिया देश के प्रत्येक गाँव-शहर के लोंगो से जुड़ा हुआ है, वेब मीडिया को चाहिए कि वो राष्ट्रहित,समाजहित व भारतीय पत्रकारिता के मानकों के अनुसार कार्य करें।गलत व फेंक खबरों से दूर रहे,एक जागरूक मीडिया की तरह कार्य करें।

 

Check Also

खुफिया सूत्रः स्थगन आदेश की अनदेखी करना पड़ा भारी, अफसरों पर कार्रवाई का शिकंजा ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खुफिया सूत्रः स्थगन आदेश की अनदेखी करना पड़ा …