Breaking News

विधायक कन्हैयालाल चौधरी की मांग पर मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में 5 मिसिंग लिंक रोड स्वीकृत।

मालपुरा(टोंक)-

  • विधायक कन्हैयालाल चौधरी की मांग पर मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में 5 मिसिंग लिंक रोड स्वीकृत।

पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की बजट घोषणा के बाद सभी विधायकों से मिसिंग लिंक रोड़ों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। जिसमें विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश देकर विधानसभा क्षेत्र की 13 रोडो के प्रस्ताव तैयार करवाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र के माध्यम से प्रस्तावों की जानकारी देकर जल्द से जल्द रोड बनवाने का आग्रह किया।

विधायक कन्हैया लाल की मांग पर कुम्हारिया से नगर, लाम्याजुनारदार से ढीबरू, संक्रामपुरा से लाम्याजुनारदार वाया भवानीपुरा, कुहाडा से आंटोली, लक्ष्मीपुरा से एलएनटी चौराया 5 मिसिंग लिंक रोडो के प्रस्ताव राज्य सरकार ने स्वीकृत कर दिए हैं। स्वीकृत सड़कों की कुल लंबाई 14 किलोमीटर है और लागत 343.45 लाख रुपए है । विधायक कन्हैया लाल चौधरी शेष रहे मिसिंग लिंक रोड़ों को भी जल्दी ही स्वीकृत करवाने के लिए प्रयासरत है।

Check Also

खुफिया सूत्रः स्थगन आदेश की अनदेखी करना पड़ा भारी, अफसरों पर कार्रवाई का शिकंजा ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खुफिया सूत्रः स्थगन आदेश की अनदेखी करना पड़ा …