मालपुरा (टोंक)-
*मेयर सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को निलम्बन करने के विरोध में भाजपा पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध।*
जयपुर ग्रेटर से भाजपा मेयर सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को निलंबित करने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध तीव्र होता जा रहा है। पूरे प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ जगह जगह भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज मालपुरा नगर पालिका की चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी के नेतृत्व में भाजपा के पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने भाजपा की जयपुर ग्रेटर से मेयर सौम्या गुर्जर व तीनों पार्षदों पर जो दमनकारी नीति अपनाई है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। भारतीय संविधान प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचारों को प्रकट करने की इजाजत देता है । राज्य सरकार का यह फैसला अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करने वाला है। मालपुरा नगर पालिका की चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी, भाजपा पार्षदों व भाजपाइयों ने बिना विलम्ब किए हुए जयपुर ग्रेटर से भाजपा की मेयर सौम्या गुर्जर व तीनों पार्षदों को बहाल करने की मांग की।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गालव,जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद डॉ अंकित जैन, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन, पूर्व शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय,भाजपा शहर मण्डल महामंत्री चन्द्रप्रकाश नायक,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नजरूद्दीन देशवाली, मनीष सोनी,पार्षद नेहा दिनेश विजय,युधिष्ठिर सिंधी,मणिशंकर सैनी,सौरभ कनोजिया, श्योजीराम शर्मा, रमेश पारीक,ओमप्रकाश सोनी,चम्पालाल जैन,बच्छराज गुर्जर,प्रेमचन्द सैनी,श्यामसुंदर खारोल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित।