Breaking News

यहाँ होगा कल 45 + वाले लाभार्थियों का टीकाकरण।

06 जून 2021 को यहां होगा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण।

टोंक – जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन रविवार को 131 स्थानों पर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ0 अषोक कुमार यादव ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन रविवार 06 जून को निम्न स्थानों पर किया जाएगा।

सीएमएचओं डाॅ0 अशोक कुमार यादव ने बताया कि टोंक शहर में यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड, एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा उपखंड देवली में सीएचसी देवली, सीएचसी दूनी, ग्राम गोपालपुरा, तितरिया, मानपुरा, मालेड़ा, देवीखेड़ा, सीतारामपुरा, दांता ढाणी, दोलता, सरदारपुरा, राजनगर, गुलाबपुरा, बाजोली, दातुन्दा, अकोदिया, जेल, गेरोता, हाडोती, भरना, जालेरी, सरोली बालापुरा में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड टोंक ग्रामीण में उप स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद, मंडावर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारोला, उप स्वास्थ्य केंद्र बरौनी, हथोना, शुक्लपुरा, नूरपुरा खेड़ा, सोलन, बोरडी, पालड़ा, निमोला, अरनिया नील, करीमपुरा, नयागांव, देवपुरा, भंवर खो, ताखोली, लक्ष्मीपुरा, उम, सोनवा, अरनिया माल, अल्लापुरा, गुलाबपुरा, घांस राजकीय प्राथमिक विद्यालय इलाहीपुरा, बिचपुडी, ढाढा, सीएचसी अरनियाकेदार, छान में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड टोडारायसिंह में ग्राम श्रीरामपुरा, फालोलाव, नारेडा, रामपुरा, गोलेहड़ा, कोटडी, पन्द्रेहडा, रामसिंहपुरा, सांडला, दतोब, पवंालिया, मोर, भांवता, खरेड़ा, मोर भाटियान, कवंरावास, गणेती, टोपा , थडोली, भासू, लक्ष्मीपुरा में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड उनियारा में चतरपुरा, सहादत नगर कल्याणपुरा, रिजोदा, मीणों की झोपड़ी, देवली, नाहरी, भांसलगांव, चैरू कासिमपुरा, मंडलिया, देवरीथंला, बराणा, गफ्फूरपुरा बिशनपुरा में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उपखंड मालपुरा में सीएचसी मालपुरा, पुरानी बिल्डिंग सीएचसी मालपुरा, बारोल, बृजलाल नगर, आंवदा, देवल, धोली, कलमंडा, कड़ीला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिग्गी में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड निवाई में ग्राम डांगरथल, झुझारपुरा, आंगनवाड़ी केंद्र 2 सीदडा, गिरधारीपुरा, श्योसिंहपुरा, सांवलिया की ढाणी, सकतपुरा, कीवाड़ा, सूरतरामपुरा, गणेशपुरा, श्योपुरा, बंषीपुरा, कायमनगर, श्रीसुरतपुरा, हरभगतपुरा, भडंगपुरा, नटवाड़ा, सुनारा, जगतपुरा, हरिपुरा, मनमोहनपुरा, सजिया, मजूकरा, बड़ागांव, खाजपुरा, मेडरकला, नारेडा की ढाणी दत्तवास, लक्ष्मीदामोदरपुरा, बाडजगसारा, बरथला, बहड, बारेड़ा, मुंडिया, सीएचसी निवाई में किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
टोंक

Check Also

जिले के पशु चिकित्सा प्रभारी पशुपालकों को एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूक करें- डॉ. छोटू लाल बैरवा

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिले के पशु चिकित्सा प्रभारी पशुपालकों को …