Chief Editor
देवली (टोंक)-
कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग प्रदान करने पर चिकित्सा विभाग की पूरी टीम ने सिया राम गुर्जर सारदडा का जताया आभार।
ग्राम पंचायत चांदली के सारदडा में लगाया गया कोविड वैक्सीन का तीसरा कैंप 4 जून 2021 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारदडा परिसर पर कोरोना माहमारी से बचाव के लिए कोविड़ वैक्सीनेशन का तीसरा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1st व 2nd डोज लगाई गई। कोविड़ वैक्सीन का टीकाकरण कैंप में ANM माया शर्मा , अध्यापक राजेश मीणा, अध्यापक गोपाल जी पी टी आई,आशा सहयोगिनी सजना मीणा,और समाज सेवी अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा देवली अध्यक्ष एवं पायलट समर्थक सिया राम गुर्जर सारदडा ने दिन भर टीम का सहयोग करके ग्रामीणों को एक दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही घर घर जाकर मोटरसाइकिल से ग्रामीणों को लेकर आया और टीकाकरण टीम का सहयोग किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News