टोंक (पीपलू)
आज पीपलू तहसील की ग्राम कठमाणा में कोविड-19 से बचाव एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिक समाज संगठनों द्वारा राज्य सरकार के समन्वय से सरकार के साथ मिलकर चलाए जाने वाले सिविल सोसाइटी के सामुदायिक कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की पहल की गई । इस संबंध में सामुदायिक कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा शिव स्वास्थ्य केंद्र कठमाणा पर स्थापित किया गया। आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन ग्राम पंचायत कठमाणा सरपंच गणेश लाल चौधरी एवं शिव शिक्षा समिति सचिव शिवजी राम यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था कार्यकर्ता सुरेश यादव तथा मुकेश जाट उपस्थित थे।
संस्था सचिव शिवजी राम यादव ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर की क्षमता 10 बेड की है तथा नागरिक समाज संगठन के रूप में समिति द्वारा स्थापित आइसोलेशन सेंटर मरीजों के लिए बेड ,कमरे, भोजन तथा प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा देखभाल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।टोंक (पीपलू)
आज पीपलू तहसील की ग्राम पंचायत कठमाणा में कोविड-19 से बचाव एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिक समाज संगठनों द्वारा राज्य सरकार के समन्वय से सरकार के साथ मिलकर चलाए जाने वाले सिविल सोसाइटी के सामुदायिक कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की पहल की गई । इस संबंध में सामुदायिक कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा शिव स्वास्थ्य केंद्र कठमाणा पर स्थापित किया गया। आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन ग्राम पंचायत कठमाणा सरपंच गणेश लाल चौधरी एवं शिव शिक्षा समिति सचिव शिवजी राम यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था कार्यकर्ता सुरेश यादव तथा मुकेश जाट उपस्थित थे।U