Breaking News
oplus_144703488

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

मालपुरा (टोंक)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य तेज़ी से जारी है। बीएलओ टीमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र भरवा रही हैं। इसी क्रम में आज वार्ड नं. 2 के केकड़ी रोड स्थित कालबेलिया बस्ती में बीएलओ मोहम्मद फारूक और सहायक मजाहिर हसन द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से SIR संबंधी विवरण एकत्रित किया गया तथा परिगणना प्रपत्र भरवाए गए।

oplus_144703488

उल्लेखनीय है कि हाल ही में SIR कार्य की प्रगति को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं SDM मालपुरा कपिल शर्मा ने उपखंड के सभी पटवारियों, गिरदावरों और ग्राम सेवकों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी कार्मिक फील्ड में रहकर बीएलओ का सहयोग करें तथा अधिक से अधिक गणना प्रपत्र एकत्रित करवाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सभी अधिकारी-कर्मचारी SIR कार्य को गंभीरता और पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें।

Check Also

15 साल बाद भी न्याय अधर में—मालपुरा के ढहे शौचालयों की जांच फाइल लापता, जिम्मेदार आज तक बेनकाब ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 15 साल बाद भी न्याय अधर में—मालपुरा के …