Breaking News
oplus_10485760

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

मालपुरा (टोंक)। शहर के केकड़ी रोड पर जगह-जगह बजरी माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बजरी के बड़े-बड़े स्टॉक जमा किए हुए हैं। हालात यह हैं कि मुख्य सड़क से लेकर काटी गई कॉलोनियों तक हर जगह बजरी के ढेर खुलेआम पड़े हुए हैं।

oplus_10485760

सूत्रों के अनुसार बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रात के समय यहां खाली की जाती हैं, जिसके बाद यही स्टॉक आगे महंगे दामों पर बेचा जाता है। दिनदिहाड़े अवैध बजरी कारोबार होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं, जिससे बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

Check Also

15 साल बाद भी न्याय अधर में—मालपुरा के ढहे शौचालयों की जांच फाइल लापता, जिम्मेदार आज तक बेनकाब ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 15 साल बाद भी न्याय अधर में—मालपुरा के …