Chief Editor
“नगरपालिका में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां – आदेश पढ़ा होता तो हवाओं में वादे न करतींः आशा नामा”
मालपुरा (टोंक)। नगरपालिका मालपुरा में नई घोषणाओं के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने वर्तमान पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा – “पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी की घोषणाएँ सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए हैं। यदि स्वायत्त शासन विभाग का आदेश पढ़ा होता, तो हवाओं में वादे नहीं करतीं।”
आशा नामा ने आरोप लगाया कि स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशों के बावजूद निधि सुनिश्चित किए बिना और पूर्व में पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान किए बिना, रामनारायण गौशाला में 21 लाख रुपये से टीनशेड/एम्बुलेंस तथा शास्त्री नगर में 25 लाख रुपये से सामुदायिक भवन की घोषणा कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। नामा ने कहा- “मैं विकास कार्यों के विरुद्ध नहीं, पर घोषणाएँ नियमों और विभागीय आदेशों के अनुसार होनी चाहिए। जब कई संवेदकों/फर्मों के भुगतान ही लंबित हैं, तब नई घोषणाएँ सिर्फ हवा-हवाई लगती हैं।” गौरतलब है कि स्वायत्त शासन विभाग ने 03 जून 2024, पत्र संख्या 593 में स्पष्ट निर्देश दिए थे-पूर्व में पूर्ण कार्यों का भुगतान किए बिना नया कार्यादेश जारी न किया जाए। भुगतान में देरी होने पर ब्याज / पेनल्टी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी अधिकारी की होगी। नामा के बयान के बाद नगरपालिका में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। अब बड़ा सवाल यह है- क्या काम होंगे, या फिर घोषणाएँ सिर्फ मंच और तालियों तक ही सीमित रहेंगी ?
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News