Breaking News

अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में ग्राम चांदसेन में मनाया गया रैगर दिवस

अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में ग्राम चांदसेन में मनाया गया रैगर दिवस

मालपुरा (टोंक)। अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में ग्राम पंचायत चांदसेन में रविवार 2 नवम्बर 2025 को रैगर दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज सुधारक महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामनारायण बडोलिया, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मालपुरा ने समाज के महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी ने पहला अखिल भारतीय रैगर महासम्मेलन 2 नवम्बर से 4 नवम्बर 1944 को दौसा (राजस्थान) में सम्पन्न करवाया था। उस सम्मेलन में समाजहित में कई ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किए गए थे, जिसके स्मरण में पूरे भारतवर्ष में 2 नवम्बर को “रैगर दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

बडोलिया ने कहा कि “मनुष्य में प्रेम, बंधुत्व और समानता की भावना हो, समाज से कुरीतियों का नाश हो, और शिक्षा तथा विवेकशीलता के माध्यम से समाज का चहुँमुखी विकास हो।”

इस अवसर पर दुर्गालाल वर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (CSWRI, अविकानगर) ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सामाजिक कुप्रथाओं से मुक्त होकर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही समाज को सशक्त और प्रगतिशील बनाती है।

कार्यक्रम में दुलीचन्द वर्मा, लल्लूराम वर्मा, कन्हैयालाल, श्रवणलाल, धर्मराज उमरिया, बनवारी खानपुरिया, गुलाब देवी, कविता देवी सहित आजाद यूथ क्लब के सचिव राहुल कुमार बडोलिया, सदस्य पुरण वर्मा, मोहित वर्मा, धीरज वर्मा, देवकीनंदन उमरिया एवं अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन समाज एकता और शिक्षा प्रसार के संकल्प के साथ किया गया।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …