Breaking News
Oplus_0

पालिका की लापरवाही बेनकाबः डीएलबी ने दिए पट्टा निरस्त करने के आदेश, मिलीभगत का खुला खेल !

पालिका की लापरवाही बेनकाबः डीएलबी ने दिए पट्टा निरस्त करने के आदेश, मिलीभगत का खुला खेल !

Oplus_0

मालपुरा (टोंक)। नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रेलवे स्टेशन स्थित इंद्रा कॉलोनी में नियम विरुद्ध तरीके से जारी किए गए पट्टे का मामला बड़े घोटाले का रूप लेता दिख रहा है। डीएलबी (स्वायत्त शासन विभाग) के निर्देश पर उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग अजमेर द्वारा करवाई गई जांच में पट्टा नियमों के विपरीत पाया गया, जिसके बाद विभाग ने तत्काल पट्टा निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो तत्कालीन पालिका प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलीभगत कर मूल अभिलेखों को दरकिनार करते हुए विद्या सिंधी पत्नी जयप्रकाश सिंधी के नाम यह विवादित पट्टा जारी कर दिया था। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है। मालपुरा की जनता का सवाल बड़ा सीधा है- क्या आमजन से नियमों का पालन करवाने वाली पालिका खुद नियम तोड़ने के लिए स्वतंत्र है ? नियम विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी अब भी सुरक्षित क्यों ? नगर पालिका पर उठ रहे इन गंभीर सवालों का जवाब अब प्रशासन को देना होगा, क्योंकि मालपुरा की जनता सब देख रही है… और जवाब भी चाहती है।

Check Also

रेरा में नाम नहीं, तो पट्टा नहीं… सरकार सख्त, निकायों को चेतावनी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor रेरा में नाम नहीं, तो पट्टा नहीं… सरकार …