Breaking News

नगर पालिका की लापरवाही पर जनता का गुस्सा फूटा ?  युवाओं ने खुद संभाली जिम्मेदारी, किया शहर का कायाकल्प!

नगर पालिका की लापरवाही पर जनता का गुस्सा फूटा ? 
युवाओं ने खुद संभाली जिम्मेदारी, किया शहर का कायाकल्प!
मालपुरा (टोंक)। शहर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं की जिम्मेदारी निभाने में नगर पालिका मालपुरा की उदासीनता अब खुलकर सामने आने लगी है। वर्षों से उपेक्षा झेल रहे कई सार्वजनिक स्थलों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। न सफाई का ध्यान, न रखरखाव — ऐसे में अब जनता ने खुद आगे बढ़कर कमान संभाल ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सार्थक करते हुए जनता गेराज और क्लीन अप मालपुरा के युवा सदस्यों ने एक मिसाल कायम की है। युवाओं ने उपखण्ड अधिकारी आवास के बाहर स्थित पुराने यात्री प्रतीक्षालय का कायाकल्प कर दिया। जहां पहले गंदगी और जर्जर स्थिति थी, वहां अब रंग-बिरंगे फ्लेक्स, आकर्षक पेंटिंग और सुंदर बेंचें शहर की छवि को निखार रही हैं।
इस पहल से न केवल प्रतीक्षालय का नया रूप देखने को मिला, बल्कि यह भी संदेश गया कि यदि जिम्मेदार संस्थाएं सोती रहें, तो जनता जागरूक होकर खुद बदलाव ला सकती है।
स्थानीय नागरिकों ने युवाओं के इस कार्य की खुलकर सराहना की और नगर पालिका प्रशासन को आड़े हाथों लिया। लोगों का कहना है कि “नगर पालिका अधिकारी नियमों और विकास योजनाओं पर ध्यान देने की बजाय, मनमाने तरीके से पट्टे बांटने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।”
सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका में योजनाओं की कमी नहीं है, लेकिन जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पूरी तरह ठप पड़ा है। शहर के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त है और नालियों की सफाई तक नियमित रूप से नहीं होती।
जनता गेराज और क्लीन अप मालपुरा टीम के युवाओं का यह प्रयास अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि अगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहा, तो अब जनता को ही आगे आना पड़ेगा।
युवाओं ने यह संदेश दिया कि “शहर हमारा है, तो जिम्मेदारी भी हमारी है”। उनकी यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि नगर पालिका की कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान भी छोड़ गई है।
उल्लेखनीय है कि जनता गेराज और क्लीन अप मालपुरा टीम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर हर रविवार को एक सार्वजनिक स्थल को चुना जाता है और वहां साफ सफाई या रंग रोगन कर उस सार्वजनिक स्थल की कायापलट की जा रही है।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …