Breaking News
Oplus_16908288

“अवैध कॉलोनियों पर सवाल तो कार्यवाहक ईओ बोले – रेरा में जाएं खरीदार”

“अवैध कॉलोनियों पर सवाल तो कार्यवाहक ईओ बोले – रेरा में जाएं खरीदार”

मालपुरा (टोंक)। नगरपालिका क्षेत्र में चारों ओर बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के अवैध कॉलोनियों के फैलते जाल पर जब पत्रकार ने कार्यवाहक ईओ हंसराज चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा – “मैं कोई असंवैधानिक कार्य नहीं करूँगा।” ईओ चौधरी ने कहा कि “प्लाट खरीदने वालों को चाहिए कि वे सीधे रेरा में जाकर अपनी शिकायत या जानकारी दर्ज कराएं। नगर पालिका द्वारा दूदू रोड स्थित नवीन कॉलोनी के पट्टों की विज्ञप्ति की जानकारी मुझे नहीं है, इस संबंध में पूर्व कार्यवाहक ईओ को अधिक जानकारी होगी।”

Oplus_16908288

शहर में जयपुर रोड, अजमेर रोड, सदरपुरा रोड़, घाटी रोड़, दूदू रोड, अजमेर रोड़, और केकड़ी रोड सहित कई इलाकों में बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के कॉलोनियां काटे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन पालिका प्रशासन अब तक ठोस कार्रवाई से बचता नजर आ रहा है। वहीं पालिका अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। सवाल यह है कि क्या नगर पालिका का दायित्व नही है कि वो रेरा के नियमों का पालन करे ? क्या नगर पालिका की जिम्मेदारी नही है कि वो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करें ? क्या नगर पालिका की जिम्मेदारी नही बनती की वो आमजन को रेरा नियमों के प्रति जागरूक करें ?

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …