Breaking News
Oplus_16908288

खुफिया सूत्रः स्थगन आदेश की अनदेखी करना पड़ा भारी, अफसरों पर कार्रवाई का शिकंजा ?

खुफिया सूत्रः स्थगन आदेश की अनदेखी करना पड़ा भारी, अफसरों पर कार्रवाई का शिकंजा ?

मालपुरा (टोंक)। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, कस्बे के व्यास सर्किल स्थित दुकान को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया गया था, जबकि न्यायालय से इस संबंध में स्थगन आदेश पहले ही जारी हो चुका था।

Oplus_16908288

आरोप है कि कार्रवाई में शामिल जिम्मेदार अधिकारियों ने आदेश की अनदेखी करते हुए दुकान को ढहाने का काम किया। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत न्यायालय में की, जिसके बाद अदालत ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। सूत्रों के मुताबिक न्यायालय आदेश की अनुपालना में पुलिस ने धाराएं-198, 199(B), 201, 334(1), 334(2) व 61(2) बीएनएस मे एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमे अमित चौधरी हाल ईओ नगर पालिका उपखण्ड अधिकारी मालपुरा, तहसीलदार पवन कुमार, जयनारायण जाट, रामदास माली, राजेश कुमार जमादार व स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार नामजद हैं।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …