
Chief Editor
गढ़ बालाजी मंदिर में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने की पूजा-अर्चना
प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
टोडारायसिंह (टोंक)। राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को टोडारायसिंह के ऐतिहासिक गढ़ बालाजी मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री चौधरी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और प्रदेशवासियों के कल्याण, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

संपूर्ण कार्यक्रम आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत और स्थानीय लोग शामिल हुए। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि गढ़ बालाजी मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है और यहां आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है। उन्होंने प्रदेश में अच्छी वर्षा, कृषि समृद्धि और सामाजिक सौहार्द की प्रार्थना करते हुए कहा कि जनसेवा के साथ धर्म और संस्कृति को साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता है।

इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर मंदिर में सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था और दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लोगों ने मंत्री का स्वागत कर उनका आभार जताया और इस आयोजन को धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
यह आयोजन धार्मिक आस्था और जनसंपर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया, जिसमें प्रदेश की खुशहाली के लिए एकजुट होकर प्रार्थना की गई।