Breaking News
Oplus_16908288

डिग्गी मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और एसपी राजेश कुमार का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डिग्गी मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और एसपी राजेश कुमार का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डिग्गी (टोंक)। प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी डिग्गी में आगामी डिग्गी कल्याणजी मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से डिग्गी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने मेले की सुचारू और सुरक्षित संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की।
इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने डिग्गी के श्री कल्याण जी मंदिर परिसर, मुख्य नियंत्रण कक्ष, प्रवेश और निकासी मार्गों, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, स्वच्छता, ठहराव व्यवस्था सहित तमाम पहलुओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंदिर परिसर में स्थित सभाभवन में कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े इस ऐतिहासिक मेले में कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे और हर विभाग अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करे।

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि डिग्गी मेले में देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, ऐसे में साफ-सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, परिवहन और संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेंगी। उन्होंने मेले में महिला सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Oplus_16908288
एसपी राजेश कुमार ने पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, नियंत्रण कक्ष की सक्रियता और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई जा रही है।
बैठक में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कार्यवाहक नगर पालिका ईओ, पीएचईडी, चिकित्सा, विद्युत, आपदा प्रबंधन, परिवहन, जन स्वास्थ्य, पंचायती राज सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी को मेले की तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …