
Chief Editor
मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण
मालपुरा (टोंक)। शहर की प्रमुख और व्यस्ततम सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे खड्डे आमजन के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गए हैं। विशेषकर बारिश के दिनों में इन खड्डों में पानी भर जाने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। दोपहिया वाहन चालक, राहगीर और फल-सब्जी के ठेले वाले इन सड़कों से गुजरते समय असंतुलित होकर गिर जाते हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके अलावा इन दुर्घटनाओं से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। पास में सब्जी मंडी होने के कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी संख्या में ठेले वाले और ग्राहक आते-जाते हैं। बारिश के चलते पानी से भरे खड्डे दिखाई नहीं देते, जिससे लोग अक्सर उसमें फंस जाते हैं या गिर जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि इन सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिले और दुर्घटनाओं में कमी आ सके।