
Chief Editor
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में रहा उत्साह
सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश
टोंक,21जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष में शनिवार को जिले भर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम के इंडौर हाल एवं जिले के प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों समेत सभी छोटे-बड़े कस्बों, पंचायत मुख्यालय पर हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का संदेश दिया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान धन्वंतरी एवं महर्षि पतंजलि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विशाखापट्टनम से संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
योगाभ्यास योगनाद और ॐ के उच्चारण से शुरू हुआ। योग प्रशिक्षकों ने भारत सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को योग क्रियाएं कराई।

जिला प्रमुख सरोज बंसल ने उपस्थित जनसमूह को योग और प्राणायाम का संकल्प दिलाया। साथ ही नशा मुक्ति एवं स्वीप गतिविधियों के तहत निष्पक्ष मतदान की शपथ भी दिलाई गई। अद्भुत योग क्रियाओं की प्रस्तुति पर टोंक योगा टीम को पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 21 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया।
इस दौरान जिला प्रभारी सचिव महावीर प्रसाद मीना, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान,एडीएम रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, एएसपी गीता चौधरी, बृजेंद्र सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान,पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता,पूर्व नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, गणेश माहुर, सतीश चंदेल,राजेंद्र पराना,प्रभु बाड़ोलिया,नरेश बंसल,विष्णु शर्मा,खेमराज मीना,ओमप्रकाश गुप्ता,अंजली गुप्ता,राहुल टिक्कीवाल समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, पुलिस के जवान, स्काउट व गाइड, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, राजकीय विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।