
Chief Editor
CNG गैस सिलेंडर के लीकेज होने पर मची अफरा तफरी
स्थानीय पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मालपुरा (टोंक)। सीएनजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में एक गैस सिलेंडर के लीकेज होने से अफरा तफरी मच गई। रविवार को तकरीबन शाम 5 बजे मालपुरा टूटू मार्ग पर पावर हाउस ऑफिस मेट सामने CNG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में से एक सिलेंडर में से हुई भारी लीकेज से एकाएक आमजन में अफरा तफरी मच गई। लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। तत्काल मौके पर पहुँचे थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा सहित पुलिस कर्मियों ने आवगमन को पूर्ण रूप से बन्द करवा दिया। मौके पर दमकल को बुलाया गया, सीएनजी गैस लीकेज की आवाज दो से तीन किलोमीटर की दूरी में जाने से लोग दहशत में आ गए। गैस सिलेंडर पूरा खाली होने के बाद ही लीकेज से होने वाली आवाज़ रुक पाई। तब जाकर आमजन सहित पुलिस कर्मियों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय पुलिस प्रशासन की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।
लापरवाही बन सकती है बड़े हादसे का कारण ?
मालपुरा शहर के दूदू रोड पर घनी आबादी के बीच बने सीएनजी गैस डिपो पर बरती जा रही लापरवाही शहर में कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। शनिवार की शाम तकरीबन 5 बजे विद्युत विभाग कार्यालय के सामने सीएनजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के एक सिलेंडर में हुए गैस रिसाव से मची अफरा तफरी पर जैसे तैसे पुलिस ने काबू पा लिया लेकिन देर रात्रि को ही एक बार फिर गैस डिपो के पास ही एक और गैस सिलेंडर में भारी लीकेज से अफरा तफरी मच गई। श्याम सुंदर खंडेलवाल ने बताया की अचानक गैस रिसाव की तेज आवाज सुनकर लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए। आम जन ने गैस डिपो पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने अथवा डिपो को ही आबादी से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।