Breaking News

मालपुरा में शहर काजी सैयद वकार अहमद नकवी ने अदा कराई ईद की नमाज

मालपुरा में शहर काजी सैयद वकार अहमद नकवी ने अदा कराई ईद की नमाज

मालपुरा (टोंक)। आज ईद-उल-अजहा के मौके पर मालपुरा शहर के केकडी रोड़ स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। शहर काजी सैयद वकार अहमद नकवी ने ईद की नमाज अदा कराई। शहर काजी सैयद वकार अहमद नकवी ने अपने संबोधन में कहा कि ईदुल अजहा का त्योहार हमें कुर्बानी और इंसानियत की खिदमत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर की बुराइयों की कुर्बानी देनी चाहिए और इंसानियत की सेवा के लिए काम करना चाहिए। मुस्लिम समुदाय ने देश में अमनों चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी व एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाई चारा प्रेम व सौहार्द के साथ ईद उल अज़हा मनाकर मुबारकबाद दी। ईदुल अजहा की नमाज के बाद लोगों ने अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की। इस दौरान शहर में ईदुल अजहा के त्योहार पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद रहा। इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष प्रजापत, तहसीलदार पवन मातवा, सीआई चेनाराम बेडा और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …