Chief Editor
विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत किसान संगोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
मालपुरा (टोंक)। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा आज दिनांक 04 जून, 2025 को टोंक जिले की मालपुरा तहसील के रायथल्या, गणवर एवं लक्ष्मीपुरा गांवों में किसान संगोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। जिनमें में कुल 388 किसानों में से 225 पुरूष एवं 163 महिला किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और वैज्ञानिकों से प्रत्यक्ष संवाद किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर, अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. एल. आर. गुर्जर सहित संस्थान के वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों पर किसानों को मार्गदर्शन दिया। शिविरों में प्राकृतिक खेती के साथ जीवामृत बनाकर भूमि को कैसे सुधार सकते है, मृदा स्वास्थ्य, बीजोपचार, पशुओं में होने वाली प्रजनन समस्याऐें और पशु आहार, तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही बीमार पशुओं की जांच व उपचार भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कई अहम समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं टोंक जिले में घटती दलहनी फसलें, ऊसर भूमि एवं खारे पानी की समस्या, (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसल की खरीद में देरी, प्रमाणित उर्वरकों की सीमित उपलब्धता एवं वितरण में विलंब, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मुआवजे की अनुचित कटौती मुआवजा प्राप्ति की समय सीमा तय किए जाने की आवश्यकता किसानों ने सरकार से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इसी कड़ी में ग्राम गणवर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
अभियान के अंतर्गत दिनांक 04 जून 2025 को डुंगरपुर एवं दौसा जिलों में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर व कृषि विज्ञान केंद्र की टीम ने मिलकर दौसा जिले के तीन गाँव (टोरडा, अगावली एवं गांगदवाड़ी) से 593 किसान (महिला 87, पुरुष 506) सहभागी हुए। वहीं, टीम डुंगरपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 6 गाँव (जोगपुर, चितरी, रातड़िया, मालचोकी, मथुमगड़ा खश और मेताली) से 929 किसान शामिल हुए। इस प्रकार कुल 9 गाँवों से 1,522 किसानों ने अभियान में भाग लिया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News