Breaking News

आम लोगों की सुविधा के लिए किया तहसील कार्यालय को 2 किलोवाट का इनवर्टर मय 2 बैटरी के सप्रेम भेंट।

आम लोगों की सुविधा के लिए किया तहसील कार्यालय को 2 किलोवाट का इनवर्टर मय 2 बैटरी के सप्रेम भेंट।

पीपलू।

प्रहलाद नारायण सेवा समिति जयपुर ने पीपलू तहसील कार्यालय को आम लोगों की समस्या के मद्देनजर 2 किलो वाट का इनवर्टर नए दो ट्यूबलर बैटरी सप्रेम भेंट किया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को बिजली जाने पर पंजीयन कराने जाति मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित कई राजस्व कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता था। हालांकि कार्यालय में पहले से इन्वर्टर यूपीएस लगे हुए थे लेकिन कालातीत एवं कम विद्युत भार क्षमता के होने से लंबे समय तक बिजली कटौती होने पर पंजीयन शाखा से संबंधित कार्य कंप्यूटर सेवा बंद हो जाने से प्रभावित हो जाते थे।

इस परेशानी को जयकिशनपुरा निवासी प्रहलाद नारायण बैरवा ने भी गत मंगलवार को पंजीयन कराने के समय महसूस किया। इस पर प्रहलाद नारायण ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जनहित में एक लुमिनस कंपनी का एक इनवर्टर 2 किलोवाट भार क्षमता का मय दो ट्यूबलर बैटरी के नया सेट तहसील कार्यालय के सक्षम अधिकारी को सप्रेम भेंट किया है।

इस पर कार्यवाह तहसीलदार नारायण राम दैया ने भामाशाह का आभार जताया है। इनवर्टर बैटरी सेट आईएएस कैलाश नारायण बैरवा के हाथों पीपलू तहसीलदार को मय गारंटी कार्ड के सुपुर्द किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामनारायण कलाल, श्योजी तिवारी जयकिशनपुरा, एडवोकेट रामअवतार चौधरी, लादूराम अठोली, लालाराम गुर्जर, पटवारी बनवारीलाल आदि मौजूद थे। सभी ने भामाशाह के कार्यों की प्रशंसा की।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …