Breaking News

जल जीवन मिशन के तहत किया सर्वे और ग्रामीणों से की चर्चा।

जल जीवन मिशन के तहत किया सर्वे और ग्रामीणों से की चर्चा।

टोरडी (मालपुरा) –

आज ग्राम पंचायत टोरडी के राजस्व गाँव शेरगढ में जल जीवन मिशन के तहत ISA-GVNML द्वारा PRA किया गया। जिसमें गाँव का मानचित्र बनाकर गाँव के लोगों से चर्चा कर, गाँव की पूर्व मूलभूत सुविधाओं का संकलन किया गया व पेयजल व्यवस्था के लिए आगामी कार्य योजना तैयार की गई।

जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल योजना कोस सही ढंग से लागू करवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोडिया के कार्य कर्ता काना राम जाट, रामावतार सैनी व ग्राम के विशिष्ट नागरिक व महिला रही उपस्थित नृसिंह राठौड़ द्वारा दिया जानकारी।

Check Also

संभागीय आयुक्त के स्थगन आदेश और रेरा नियमों की उड़ी धज्जियां, नगर पालिका मालपुरा पर उठे गंभीर सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor संभागीय आयुक्त के स्थगन आदेश और रेरा नियमों …